
भिलाई – जामुल पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर विडियो और फोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने वाले 32 वर्षीय ऑटो चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी ने लडकी का वीडियो बना रखा था जिससे लगातार ब्लैकमेल भी करने लगा था. बीते कुछ माह से पीड़ित ने युवक से बात करना छोड़ दिया तो वह रास्ता रोककर बदनाम करने की धमकी देने लगा. इस मामले में शिकायत के बाद जामुल पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना जामुल प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि आरोपी पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और जान से मारने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था. कल देर रात डेढ़ बजे पीड़िता थाना पहुंची और परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाया. पीडिता ने बताया कि दो साल पहले वह घासीदास नगर जामुल में 05-06 माह रही थी और उस समय नाबालिग थी. इस दौरान उसकी पहचान मोहल्ले के आरोपी जावेद हसैन से हुई. 11 जुलाई 2020 की रात्रि आरोपी पीड़िता को बहला फुसला कर अपने घर जहाँ वह अकेला रहता था, वहां लेकर गया और शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की फोटो को अपने मोबाईल में खींच लिया. बाद में उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर बीच बीच में 5 अगस्त 2022 के मध्य तक बलात्कार करता रहा.
3 माह पहले पीड़िता ने युवक से बात करना बंद कर दिया. 30 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे पीड़िता मार्केट जा रही थी. इस आरोपी युवक ने नाबालिग का रास्ता रोका और उसका मोबाइल फोन छीन लिया, और बदनाम करने की धमकी देने लगा. पीडिता ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. पीडिता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)(ढ) मादवि 5 ठ पास्को एक्ट कायम आरोपी जावेद हसैन को गिरफ्तार किया है.