लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी हुए भाजपाई
भिलाई- दुर्ग लोकसभा में लोकसभा स्तरीय वॉलेंटियर एवं इंफ्ल्युएंसर्स मीट का आयोजन हॉटल चौहान इंपीरियन में रविवार को संपन्न हुआ. जिसमें सोशल मीडिया वॉलेंटियर एवं इंफ्ल्युएंसर्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के पश्चात 1200 से अधिक लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया. भाजपा में प्रवेश करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया.
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं वर्तमान प्रत्याशी विजय बघेल, प्रदेश महामंत्री भारत लाल वर्मा, विधायक ललित चंद्राकर, प्रदेश प्रवक्ता दीपक, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक सोमेश, आईटी सेल संयोजक सुनील पिलाई, लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल, लोकसभा सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, दुर्ग ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई ज़िला अध्यक्ष महेश वर्मा, सोशल मीडिया दुर्ग संभाग प्रभारी अभिषेक, आई टी सेल संभाग प्रभारी प्रमोद सिंह, दुर्ग लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक महोबिया राजा तथा दुर्ग एवं भिलाई ज़िले के विभिन्न पदाधिकारी सम्मिलित हुए.