सांसद विजय बघेल के 64वें जन्मदिन पर जुटे समर्थक

भिलाई- दुर्ग लोकसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के 64वें जन्मदिन पर आज समर्थकों ने धूमधाम से मनाया. उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां देने वालों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. कार्यकर्ताओं ने उनके निज निवास पर पहुंचकर सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की.

साथ ही केक काट कर खुशी व्यक्त की. इस अवसर पर प्रीतपाल बेलचंदन, डोमार चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, राजूलाल देशमुख सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
