राशन कार्ड वितरण में कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को दूर रखने का प्रयास
भिलाई- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद प्रदेश में राशन कार्ड का स्वरूप भी बदल गया है. स्वरुप बदलने के साथ ही क्रेडिट लेने में लगी भाजपाई क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सरकार बदलते ही भाजपा से जुड़े कुछ कार्यकर्ता ऐसे भी है जिनकी जनता के बीच छवि दलालों की है, वे भी कार्ड वितरण का क्रेडिट लेने में लग गये है. नगर पालिक निगम रिसाली में राशन कार्ड वितरण के लिए वार्डवार कर्मचारी, वार्ड में संपर्क के लिए जनप्रतिनिधियों के नाम, मोबाइल नंबर सूची जारी किया है. इस सूची में नगर पालिक निगम में कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में राशन कार्ड वितरण के लिए कांग्रेसी पार्षद के बजाय बीजेपी कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है. आखिर किसके दबाव में राशन कार्ड वितरण के लिए कांग्रेसी पार्षद, महापौर, सभापति और एमआईसी मेंबरों को दूर रखा गया.