वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी राज्य से शुटर आए

एक लाख रूपय हत्या करने की ली थी सुपारी
मनेन्द्रगढ़- सिरौली में गोलीकांड मे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 26 जनवरी को एमसीबी जिले के सिरौली में महिला पर देशी कट्टा से फायर किया गया था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए घटना से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार. कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है. मामले में घायल का भतीजा ही मास्टरमाइंड निकला. उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीन, संपत्ति एवं नौकरी की चाह में आपराधिक षड्यंत्र तैयार किया था. महिला की हत्या करने के लिए शूटरों को 1 लाख रूपए की सुपारी दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी शूटर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आए थे और हत्या के लिए साप्ताहिक बाजार के दिन का चयन किया गया था.
सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह ने बताया की 26 फरवरी प्रार्थिया कुमारी दीपिका अगरिया के द्वारा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की 02 अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने बड़ी माँ कुन्ती के पास आये और जान से मारने की नियत से गोली मारकर भाग गये है.
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा घटना स्थल का मुआयना निरीक्षण करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिये जाने के बाद लगातार विवेचना की जा रही थी. पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए हर एक स्तर पर कार्यवाही कर रही थी. इस गोलीकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक महिला भी है. बताया जा रहा है कि जिस महिला के ऊपर आरोपियों ने फायरिंग किया था वह एक सरकारी नौकरी करती थी और नौकरी और संपत्ति की लालच में आकर इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया. आरोपियों को पकड़कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी
- मनीष कुमार पिता स्व. रामलाल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिरौली थाना मनेन्द्रगढ़
- रेशमा देवी पति मनीष कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिरौली थाना मनेन्द्रगढ़
- कमलेश सिंह पितास्व. प्रेम लाल गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बकेली थाना पाली जिला उमरिया (म.प्र.)
- दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा पिता स्व. त्रिभुवन सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लसेनीपानी खम्हरिया चौकी झीक बिजुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.)
- संतोष अगरिया पिता सिरझू अगरिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बहरीडोल खम्हरियों चौकी झीक बिजुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.)
- भुमसेन अगरिया पिता मोहना अगरिया उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 रेहूला कुदरीटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर ( म.प्र.)
