सेलूद में शौचालयों व सोलार पंपों का हस्तांतरण समारोह सम्पन्न

भिलाई- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उतरदायित्व विभाग द्वारा सामाजिक उतरदायित्व योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं की प्रतिपूर्ति हेतु स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेलूद में निर्मित सोलार ड्यूल पंप तथा शौचालयों का हस्तांतरण किया गया. सामाजिक सरोकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत किये गये निर्माण कार्यों का हस्तांतरण भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार द्वारा किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जे वाय सपकाले ने की. इसके साथ ही सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) के के साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामडे, उप प्रबंधक (सीएसआर) कमलकांत वर्मा, प्राचार्य नरेन्द्र देशहर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने सीएसआर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि संयंत्र द्वारा निगमित उत्तरदायित्व के अंतर्गत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के विकास हेतु जो कार्य किए जा रहे हैं, वे न केवल इन क्षेत्रों के अपितु भारत के विकास में भी योगदान देंगे.
मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जे वाय सपकाले ने भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में सीएसआर विभाग द्वारा किए जा रहे निगमित सामाजिक गतिविधियों का उल्लेख किया तथा इन कार्यों में सहयोगी कार्मिकों की सराहना की. शाला के प्राचार्य नरेन्द्र देशहर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया.
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किये गये इन निर्माण कार्यों को शाला प्रबंधन, ग्राम सेलूद को 09 मार्च 2024 को हस्तांतरित किया गया. हस्तांतरण समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, शाला के प्राचार्य, शिक्षकगण समीपस्थ गाँव के जन प्रतिनिधी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.
