17 नाटक मंडलियां करेंगे शिरकत

भिलाई- भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें विभाग के तत्वधान में चार दिवसीय प्रतिष्ठित बहुभाषीय नाट्य स्पर्धा का शुभारंभ सोमवार को नेहरू सांस्कृतिक भवन, सेक्टर 1 में आगाज हुआ. इस नाट्य प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के सहायक महाप्रबंधक ओ प्रेम सागर एवं उप-प्रबंधक डेनिस क्रिस्टी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
नाट्य प्रतियोगिता लगभग 50 से भी अधिक वर्षों से आयोजित की जा रही है. चार दिनों तक चलने वाली इस बहुभाषीय नाट्य स्पर्धा में प्रवेश नि:शुल्क रखी गयी है, जिसमें दुर्ग, भिलाई क्षेत्र की कुल 17 नाटक मंडलियां शिरकत कर रहीं हैं. जहां प्रतिदिन मध्याह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक पांच नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रतियोगिता में हिंदी, बंगला, छत्तीसगढ़ी, तेलगु आदि भाषाओं में नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे. डॉ. श्रद्धा मिश्रा, यश ओबेरॉय एवं डीपी देशमुख इस प्रतियोगिता में निर्णायकगण की भूमिका में रहेंगे.
इसके अलावा उद्घाटन समारोह में प्रभंजय चतुर्वेदी व दुष्यन्त हरमुख समेत क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें विभाग के विभिन्न कार्मिक भी उपस्थित रहें. क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें विभाग के सुप्रियो सेन ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया.
15 मार्च 2024 को इस प्रतियोगिता का समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री, मेकअप, प्रॉप्स, डायलॉग, संगीत, पोशाक आदि श्रेणियों में पुरुस्कार वितरित किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि, बॉलीवुड फिल्म-निर्देशक अनुराग बसु और सुब्रत बोस सहित अनेक प्रख्यात कलाकारों को भी इस प्रतियोगिता ने मंच देने का कार्य किया है. इस बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के स्थानीय कलाकारों के नाट्य कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान करना एवं रंगकर्म अभ्यास के लिए तैयार करना है, जिससे व्यावहारिक कौशल की विविधता को विकसित और संचित किया जा सके.
