किसानों के घर हो रही धन की बरसात- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव
राजनांदगांव – कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 12 मार्च 2024 को राजनांदगांव जिले के 1 लाख 23 हजार 131 किसानों को उपार्जित धान के अंतर की राशि 638 करोड़ 23 लाख 84 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में अंतरित की गई.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सेवा करना जानती है. छत्तीसगढ़ वालों ने जो कार्य किया वह किसी अन्य राज्य ने नहीं की. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार के माध्यम से किसानों के घर धन की बरसात हो रही है. उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का नाम गूंज रहा है. डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की घोषणा थी कि 21 वीं सदी का भारत युवाओं का होगा, वह आज परिलक्षित हो रहा है. भारत में दोनों राज्य छत्तीसगढ़ नंबर वन और मध्यप्रदेश नम्बर दो पर स्थित है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृषक उन्नति योजना की राशि रिमोट का बटन दबा कर 24.75 लाख किसानों के बैंक खाते में अंतरित किया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारन्टी आज पूरी हुई.
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों, श्रमिकों, महिलाओं की सरकार है. राज्य सरकार ने अपना वादा निभाते हुए महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है. इस योजना से महिलाओं को सम्मान मिला है और महिलाओं में अपूर्व उत्साह एवं खुशी देखने को मिल रही है. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को सम्मान देने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है, जिसके तहत किसानों के खाते में तीन किश्तों में प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की राशि अंतरित की जाती है. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के अंतर की राशि किसानों के खाते में अंतरित की जा रही है. सांसद पाण्डेय ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी.
इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा भण्डारी, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गोलछा, सचिन बघेल, दिनेश गांधी, रमेश पटेल, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, किसान एवं जनसामान्य उपस्थित थे.