मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल के साथ राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

हरियाणा- लोकसभ चुनाव से पहले हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मनोहरलाल खट्टर के साथ उनके मंत्रीमंडल के मंत्रियों ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
लोकसभा चुनाव (2024) से पहले सीट बंटवारे को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन (बीजेपी-जेजेपी गठबंधन) के बीच दरार उभरने की अटकलों के बीच आया है. सीएम मनोहर लाल के नेतृ्त्व वाली भाजपा और अजय चौटाला के नेतृतव वाली जजपा पार्टी का गठबंधन करीब साढे चार साल के बाद टूट गई है.
