शराब दुकान में चोरों ने बोला धावा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कोरबा- जिले में मे लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है. नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान में बंदूक की नोक पर लगभग 1 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई .घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला मामला दर्री थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर शराब दुकान में बीती रात दूकान बंद होने के बाद कर्मचारी बिक्री रकम की गिनती कर रहे थे. इसी बीच कुछ नकाबपोश युवकों ने हाथ में कट्टा लेकर दरवाजा खुलवाया और लगभग 1 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात के बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं देर रात एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस शराब दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही जिले के आसपास नाकेबंदी कर विशेष चेकिंग की जा रही है.
