गृह मंत्री के क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर कार्यालय का किया विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से डिप्टी कलेक्टर देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया. की एक वर्ष के अंदर 50 से अधिक हत्या के मामले सामने आए हैं कवर्धा की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है
गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 4 वर्षीय बालिका के साथ अनाचार की घटना घटती है सरकार कानून को कठोर करने का वादा तो करती है पर कुछ दिनों बाद सहसपुर लोहारा के ब्लाक अंतर्गत टाटावाही की घटना समाज को झकझोर कर देने वाला है7 वर्षीय बालिका की निर्मम हत्या कर दी जाती है पर हत्या के तीन दिन बाद भी हत्या का मामला पुलिस प्रशासन स्पष्टता से खुलासा नहीं करती है. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस के आला अधिकारियों के सुस्त रवैया के कारण घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने मांग करते हुए कहां कि टाटावाही की घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए एवं पीड़ित परिवार को तत्काल१ करोड रुपए की राशि की मुआवजा देनी चाहिए. कवर्धा में हो रहे आए दिन हत्या एवं बलात्कार जैसे अपराधों पर रोक लगाने कानून का राज स्थापित करने एवं बाहरी बसें लोगों की स्क्रीनिंग जांच कर कवर्धा से बाहर करें. टाटावाही जैसी घटनाएं दोबारा ना दोहराएं जाए इसलिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ाई जाएं.
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से प्रदेश सहमंत्री तुषार चंद्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश नगर मंत्री गोपाल सिंह ठाकुर गजाधर वर्मा शिवा साहू मनीष यादव राहुल कृष्णा रेशम बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

