
रायपुर – सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की बेटी सोनाली दत्ता कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन में हॉट शीट तक पहुंची है. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर की जनसंचार विभाग की पूर्व छात्रा सोनाली दत्ता ने 3 लाख 20 हजार रुपए की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया. सोनाली दत्ता ने मंगलवार को गेम शो के हॉट सीट पर पहुंचने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीता था. अमिताभ बच्चन से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी, हालांकि हॉट सीट पर बैठने के लिए जब उनका चयन हुआ, तो वे भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं. इसके बाद अमिताभ बच्चन खुद उनका हाथ पकड़कर उन्हें हॉट सीट तक लेकर आए और आंसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर भी दिया.
सोनाली ने 3 लाख 20 हजार रुपए गेम शो में जीते. इसके बाद के प्रश्न का उन्होंने गलत उत्तर दिया और गेम शो से बाहर हो गईं. सोनाली ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्होंने रायपुर के कुशाभाऊ विश्विद्यालय से जनसंचार की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे एक एडवरटाइजमेंट एजेंसी में कंटेंट राइटिंग करती हैं.
जीते रुपयों से पढ़ाई के लिए लिया गया लोन चुकाएंगी सोनाली
अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वे गेम शो में जीती हुई धनराशि का किस तरह से उपयोग करेंगी, तो सोनाली ने कहा कि उन्होंने पढ़ने के लिए लोन लिया था, इन पैसों से वो लोन चुका देंगी. उन्होंने कहा कि वे घर भी बनवाएंगी. सोनाली कार्यक्रम में अपने पिता और पति के साथ पहुंची थीं. उनके पिता एक म्यूजिक टीचर हैं. KBC में सोनाली ने तटरक्षक बल के प्रमुख कौन होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर गलत दिया था, जिससे उन्हें गेम शो से बाहर होना पड़ा.