
दुर्ग – आयुक्त प्रशिक्षु IAS लक्ष्मण तिवारी सुबह 6:30 बजे सफाई व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ शहर सफाई को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने वार्ड 42, 43 व 19 में डोर टू डोर कलेक्शन कार्य का निरीक्षण के उपरांत कसारीडीह रोड मुख्य मार्ग की सड़क सफाई कार्य का अवलोकन किया.
आयुक्त ने कहा नाली में गंदगी फैलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उन्हें कसारीडीह मुख्य मार्ग चौक पर बिल्डिंग मटेरियल रखकर नाली जाम, दुकान के बाहर नाली में कचरा फेंकने पर जुर्माना लेने का निर्देश दिया गया. कसारीडीह में नाली सफाई व्यवस्था पर सुपरवाइजरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त ने सफाई दरोगा व सुपरवाइजरो को वार्डों की नाली व सड़क सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है.
आयुक्त ने संबंधित सफाई दरोगाओं को यह निर्देश जारी किया है कि जो लोग सड़क व नालियों पर कचरा फैलाते हैं उनसे जुर्माना वसूल किया जाए. आयुक्त ने गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने को कहा. नागरिको एवं दुकानदारों के द्वारा दुकान के बाहर सड़क व नालियों पर कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए.
प्रमुख चौक, चौराहों एवं ठेला तथा गुमटी लगाने वालों को कचरा व्यवस्थित तरीके से डस्टबिन में रखने और स्वच्छता कर्मचारी को देने की हिदायत दी जा रही है. सभी को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है तथा दुकान के सामने एवं परिसर को स्वच्छ रखने कहा जा रहा है. आयुक्त ने दुर्ग शहर की परिकल्पना के तहत सफाई व्यवस्था में और बेहतर कार्य करने के निर्देश अधिकारी को दिए हैं.