
कांग्रेस ने चुनावी बांड को लेकर प्रदेश भर में एसबीआई के सामने प्रदर्शन किया
रायपुर- चुनावी बांड में भाजपा के घोटाले तथा इस घोटाले की पर्दादारी के लिये भारतीय स्टेट बैंक के मिलीभगत के खिलाफ कांग्रेस ने गुरूवार को प्रदेश के सभी जिलों में स्टेट बैंकों के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया सहित कांग्रेस के सभी जिला एवं ब्लाकों में किया गया.