राजनांदगांव – खैरागढ़ जिले के छुईखदान में कृषि कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार को अपने किराए के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा के खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. उसके साथ पढ़ने वाले छात्राओं ने बताया कि वह सेमेस्टर एग्जाम में फेल हो गई थी. इस कारण वह कई दिनों से उदास थी. पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के बतौली निवासी 19 वर्षीय दीपिका किस्पोट्टा पिता सुलेराम छुईखदान स्थित कृषि कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

दीपिका छुईखदान में किराए के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बुधवार की सुबह छात्रा की लाश कमरे में फांसी पर लटकते पाई गई. बताया जा रहा है कि छात्रा दीपिका सेमेस्टर एग्जाम में फेल हो गई थी. छात्रा द्वारा फेल होने से आहात होकर खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. वहां किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. इधर घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी गई है. बेटी के इस आत्मघाती कदम से परिजन सदमे में है.
