
400 से अधिक मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज
भिलाई- चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को स्व.डॉ.एम पी चंद्राकर के प्रथम पुण्यतिथि पर एक दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार सौ से अधिक मरीजों का निःशुल्क जांच एवं परीक्षण किया गया. शिविर का लाभ लेने दुर्ग जिला के अलावा बालोद, राजनांदगांव एवं मानपुर-मोहला जिले के मरीज भी शामिल हुए. शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल के प्रबंधन प्रमुख डॉ.कुणाल चंद्राकर ने स्व.चंदूलाल चंद्राकर की मूर्ति एवं स्व.डॉ.एम पी चंद्राकर के तैलचित्र का पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया किया.
इस मौके पर डॉ.कुणाल ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा जांच के अलावा ईसीजी, एक्सरे, सोनोग्राफी, ब्लड शुगर, खून जांच निःशुल्क की गई. हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया.
इस अवसर पर मेडिसिन विभाग,शल्य चिकित्सा,अस्थि रोग,स्त्रीरोग,नेत्र रोग,न्यूरो विभाग, शिशुरोग ,पेट एवं लिवर रोग, रेडियोलॉजी एवम पैथोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी. यह जानकारी हॉस्पिटल के जनसंपर्क प्रमुख डॉ.डी.पी देशमुख ने दी.