
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए रवाना होने से पहले भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बलात्कारी के साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर उनका अपमान किया है. भाजपा के लिए अच्छा होगा कि वे पहले बलात्कारी के साथ लगी प्रधानमंत्री की फोटो हटाएं. ऐसे प्रत्याशी से भाजपा अपना समर्थन भी वापस ले.
सीएम ने #कामVSकांड के साथ ट्वीट करते हुए कहा – “बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है. हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा. भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएं.”
दरअसल भानूप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम इन दिनों उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई है. जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल भाजपा पर हमलावर हो गए है. कांग्रेस का आरोप है की ब्रम्हानंद नेताम पर जमशेदपुर के टेल्को थाना में कांड संख्या 84/2019 के तहत दुष्कर्म, पोस्को एक्ट और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की गंभीर धाराएं लगी हुई हैं. कुछ दिन पहले प्रदेश के पड़ोसी राज्य झारखंड की पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची थी. अब उन्हें समन भेजा गया है.