
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों एवम अधिकारियों के लिए खुशखबरी है कि इस्पात यूथ क्लब के तत्वाधान में लगातार छठवीं वर्ष यूनिवर्सल कप का आयोजन 27/02/2024 से किया जा रहा है
जिस प्रतिस्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र के 24 टीम भाग लेंगी.इस्पात यूथ क्लब हमेशा से ही भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों में ऊर्जा का संचार करने के लिए यह खेल का आयोजन प्रतिवर्ष करतेआ रहा है इसी उद्देश्य से इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के उत्साह को बनाए रखना ताकि संयंत्र की उत्पादकता में वृद्धि आए. इसी उद्देश्य को साथ में लेकर इस्पात यूथ क्लब द्वारा यूनिवर्सल कप का आयोजन किया जा रहा है
इस्पात यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इस यूथ क्लब के संरक्षक अनीश सेन गुप्ता सी जीएम यूआरएम एवम अनूप दत्ता सीजीएम एसपी 3 एवम मुकेश गुप्ता सीजीएम बीआर एम है.एवं सह संरक्षक दीपक खड़कर,उज्वल दत्ता, एवम दिलीप साहू है. उन्होंने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी कर्मभूमि है भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करते समय उत्साह का माहौल बना रहे इसके लिए समय समय पर खेल का आयोजन किया जा रहा है.इस्पात यूथ क्लब भी भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रगति एवं उत्थान के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देने कर्मचारियों में उत्साह और खेल प्रेमियों में जोश भरने के उद्देश्य से इस्पात यूथ क्लब द्वारा यूनिवर्सल कप क्रिकेट का आयोजन सेक्टर 1 ग्राउंड में किया जा रहा है यह आयोजन को विगत 5 वर्षों से कराया जा रहा है.इस आयोजन को कराने का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के कर्मचारियों की फिजिकल एक्टिविटी आप सभी भिलाई की नागरिक ,जनता एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी इस क्रिकेट का आनंद लेने के लिए आमंत्रित हैं इसके ओपनिंग उद्धघाटन में ईडी पी एंड ए पवन कुमार एवं सी आई एस फ़ डी आईंजी अग्रवाल मैम एवम विशेष अतिथि अनूप दत्त सीजीएम एसपी 3 एवम सुभाष पाठक सीजीएम होंगे। मार्गदर्शन मण्डल में बीएसपी यूनियन के शिवबहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, दिलेश्वर राव, मंगेश,रविशंकर सिंह,आलोक सिंह जी सक्रीय भूमिका निभाई है,इस्पात यूथ क्लब के प्रेसिडेंट अभिषेक सिंह, एक्टिंग प्रेसिडेंट कृष्णमूर्ति ,जनरल सेक्रेटरी नितिन कश्यप,वाइस प्रेसिडेंट मनीष यादव ,घनस्याम साहू ,ऋषभ घोष ,विनय कुमार चंद्रप्रकाश,सुदर्शन ठाकुर, सेक्रेटरी-अभिलाष,अश्विनी सिंह,चुम्मन लाल , विवेक सिंह संजीव रंजन, शैलेंद्र सरोज, किशोर साव, अविनाश वेगि, उषाकर चौधरी,पवन साहू,शिव राजकुमार सिंह, लुमेश, शिव शंकर तिवारी,अभिषेक साहनी, सर्वेश साहू, संजय चौधरी, विशबन्धन नाथ, परम यादव,अनुज मिश्रा,अमित भंडारी,विनोद कुमार,श्रीनिवास राव,अजय टोप्पो, अजय तमोरिया, सुभेन्दु स्वाइन, दिलबाग,प्रदीप यादव,विगत 5 वर्षो से इस क्रिकेट टूर्नामेंट को करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.जिसमे भिलाई स्टील प्लांट के सभी कर्मचारी जो की अलग-अलग डिपार्टमेंट से अपनी क्रिकेट टीम बना के इस खेल में भाग लेते है. जैसे बीआरएम ब्लास्ट, ,मेडिकल स्टाफ, सीजी11, सिंटर वॉरियर, यू आर एम टाइटन, सी आई एस एफ, महामाया , एस एम एस ,टी पी एल, राइट्स ,कोक ओवन, राजस्थान एवम भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत एजेंसी जैसे टाटा जैसी एजेंसी ने भी भाग लिया है इस्पात यूथ क्लब विजन हमारी देश की अग्रणी महारत्न कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों जो की भिलाई स्टील प्लांट में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है उनकी उत्साह वर्धन तथा उनकी फिजिकल और मैंटली फीट रहने के लिए ये आयोजन हर साल इस्पात यूथ क्लब के द्वारा किया जाता है जिसमे पूरी 24 टीम भाग लेने एवम इसका समापन 5 मार्च को सेक्टर 1 ग्राउंड में किया जाएगा.