
दिसंबर महीना कल से शुरू होने वाला है. हम जानते हैं कि हर महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आता हैं. ऐसे में दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं.
दिल्ली : नवंबर माह जल्दी ही खत्म होने वाला है और 1 दिसंबर को कई नए नियम लागू होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. 1 दिसंबर से LPG, PNG व CNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है, वहीं 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर कई पेंशनधारकों को दिक्कत हो सकती है.
LPG, CNG और PNG की कीमत में बदलाव
हर माह की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है. बीते माह कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि 1 दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो सकता है. बता दें कि अक्टूबर माह के आंकड़ों से खुदरा महंगाई में नरमी के संकेत मिले हैं. इसलिए दिसंबर माह में गैस कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव की घोषणा कर सकती हैं.
ATM से कैश निकालने के तरीके में बदलाव
दिसंबर महीने से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है. वर्तमान में हम जिस तरीका का इस्तेमाल कर एटीएम से नकद निकालते हैं, उसमें कई बार फर्जीवाडा होने की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक दिसंबर महीने में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं. बताया गया है कि एक दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जनरेट होगा. इस OTP की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही पैसा बाहर निकलेगा.
ठंड के कारण कई ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव
दिसंबर माह में सर्दी बढ़ सकती है, जिसके कारण कोहरे का प्रभाव रह सकता है, और ऐसे में ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. इस कारण से रेलवे कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है. कोहरे को देखते हुए रेलवे अपने टाइम टेबल में भी बदलाव करता है. रेलवे नए टाइम टेबल के अनुसार ट्रेनों का संचालन कर सकता है.
पेंशनभोगी के लिए जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है और जो पेंशनधारक 1 दिसंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने करेंगे, उन्हें पेंशन में मिलने में समस्या आ सकता है.