भिलाई – जामुल बोगदा पुल के पास मेटाडोर की ठोकर से आटो सवार कालेज छात्रा सहित दो युवतियाँ घायल हो गई. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर जामुल पुलिस ने मेटाडोर क्रमांक CG 07 BW 0180 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत कार्रवाई की है.

जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि लक्ष्मी पारा जामुल वार्ड-4 निवासी अंजली विश्वकर्मा (26 वर्ष) सूर्या मॉल में काम करती है. वह आटों में पावर हाऊस जाने के लिए बैठी. उसके साथ मोहल्ले की ही सीबू उर्फ नजमा भी कालेज जाने के लिए साथ में बैठी थी. इनके आलावा आटो में अन्य और सवारी बैठी थी. बोगदा पुलिया के पास जैसे ही आटो पहुंचा, उसी समय सामने से मेटाडोर क्रमांक CG 07 BW 0180 का चालक सामने से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाते हुए आया और आटो को सामने से ठोकर मार दी.
जिससे सीबू उर्फ नजमा और अंजली आटो में फंस गई. ठोकर मारने से नजमा एवं अंजली को आटो चालक व राहगीरों द्वारा आटो से बाहर निकाला गया. नजमा को कमर, पीठ व शरीर में काफी चोटे आई हैं, वह उठ नहीं पा रही थी एवं अंजली की कमर व सिर में चोंटें लगी है. नजमा को उपचार हेतु शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अंजली जामुल अस्पताल में भर्ती है. आरोपी मेटाडोर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
