निगम प्रशासन के नियम विरुद्ध कार्य के चलते शहरवासियों की बढ़ेगी परेशानीः कुलबीर
राजनांदगांव- वरिष्ठ पार्षद व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने निगम आयुक्त पर सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि निगम आयुक्त सर सामान्य सभा में लाए बिना किसी निजी हाथों में ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से शहरवासियों पर जबरदस्ती टैक्स वसूली के लिए निजी हाथों में देना गलत है, वहीं ठेकेदार के कर्मचारी शहरवासियों के घरों में घूसकर गलत तरीके से नापजोख कर रहे हैं वहीं ठेकेदार के कर्मचारी व शहर की जनता बहस बाजी के साथ-साथ दो-दो बातें हो रहे हैं, इस तरह किया जाए तो यह रेंकी करने के समान है. श्री छाबड़ा ने बताया कि निगम आयुक्त को बिना एमआईसी में लाए प्राइवेट हाथों में टैक्स देना और निगम की गोपनीय डाटा प्रावइेट हाथों में सौंपना कहा का न्याय है. मेरे द्वारा ठेकेदारी प्रक्रियाओं के संबंध मंे जानकारी मांगी गई तो उपलब्ध नहीं होना बताया गया. अगर निगम आयुक्त टैक्स वसूली के संबंध में पूरी जानकारी नहीं देता है तो मैं शहरवासियों के अधिकार व न्याय के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेकर हाईकोर्ट जाउंगा और शहरवासियों को न्याय दिलाउंगा.
कांग्रेस पार्षद दल ने नगर पालिक निगम द्वारा टैक्स वसूली को ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से कराने डोर टू डोर सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर, गुजरचार्ज करों का बोझ देने जा रही है जिसको लेकर निगम आयुक्त को पत्र सौंपकर ठेके की समस्त नस्तियों की छायाप्रति निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अवलोकन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञात हो नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्यादेश जारी कर शहरी क्षेत्र में टैक्स वसूली को लेकर निजी हाथों के माध्यम ठेकेदारी प्रथा से डोर टू डोर सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर, गुजरचार्ज वसूली के लिए जिन प्रक्रियाओं के तहत लागू की गई है उन सभी नियमों की समस्त नस्तियों के अवलोकन के लिए प्रक्रियाओं और किए गए कार्यादेश की विधिवत जानकारी कांग्रेस पार्षद दल द्वारा मांगी गई है. चूंकि इन समस्त प्रक्रियाओं को बिना सामान्य सभा में लाए ही लागू कर दी है. कांग्रेस पार्षद दल द्वारा 26 फरवरी को निगम आयुक्त को पत्र सौंपकर टैक्स वसूली के लिए जो कार्यादेश जारी किया है उन सभी आदेशों की प्रमाणित छायाप्रति के जानकारी 28 फरवरी तक मांगी है. आयुक्त से लिखित व सही जानकारी नहीं मिलने पर 29 फरवरी से कांग्रेस पार्षद दल द्वारा आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उनकी पूरी जिम्मेदारी निगम आयुक्त की होगी.
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद मनीष साहू, महेश साहू, पूर्णिमा नागदेवे, अजय छेदैया, केवलराम साहू, पिंकी साहू, संजय रजक, शकीला बेगम उपस्थित रही.