
मुख्यमंत्री साय ने ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय टीम को शबाशी दी है. सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, शाबाश भारतीय टीम. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज भी अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं.
https://x.com/vishnudsai/status/1762049699580666319?s=20
बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने इस घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 307 रन बनाई थी. ऐसे में इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की थी, जिससे भारत को 192 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने चौथे दिन 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टेस्ट सीरीज का पांचवा एंव आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.