पूर्व सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान,कहा- केंद्र में हमारी सरकार आते ही अग्निवीर योजना रद्द
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर युवाओं से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आते ही अग्निवीर योजना रद्द कर दी जाएगी. उसके बाद सेना में पक्की भर्ती की जाएगी. हालांकि, इस योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर तमाम बड़े नेता इसका लगातार विरोध कर रहे हैं.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1762016454713479660?s=20
बता दें कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए अग्निवीर योजना लेकर आई थी. जिसके तहत युवाओं को जल, थल और वायु सेना में 4 साल के लिए नौकरी दी जा रही है. जब से ये योजना शुरू की गई है तब से कांग्रेस इसे बैन करने की मांग करते हुए इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस के तमाम नेताओं का कहना है कि ये योजना लाकर मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.