
14 दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी,
राजिम- राजिम कुंभ मेला 2024 के दौरान आसपास स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान बंद रखने के सबंध में. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है.
राजिम कुंभ मेला के दौरान मेला प्रारंभ दिनांक 24.02.2024 से दिनांक 08.03.2024 तक कुल 14 दिवस राजिम मेला क्षेत्र के आसपास स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, राजिम (बाह्य), जिला-गरियांबद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, गोबरा नवापारा, जिला-रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, मगरलोड, जिला-धमतरी कुल 06 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान बंद रखने हेतु आदेशित जारी आदेश में कहा गया है कि राजिम सहित रायपुर जिले के नवापारा व धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकान को 24 फरवरी से 08 मार्च महाशिवरात्री तक बंद रखा जाएगा.