
दो बाइक आपस में टकराई, बाइक जलकर खाक, एक की मौत
बालोद- भयानक सड़क हादसे में दो बाइक में हुई टक्कर में बाइक में आग लग गई. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. यह घटना मोहला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई है और मुन्ना इवने एवं भजन उमराव उइके गम्भीर रूप से घायल है.
बता दें कि पूरी घटना मोहला थाना क्षेत्र के मुच्चर गांव की है. जहां 2 बाइकों के बीच टक्कर हुई है. बाइकों के भिड़ंत के बाद पेट्रोल टंकी फट गई और एक मोटरसाइकिल में आग लग गई जो कि पूरी तरह जलकर खाक हो गई.. घटना की जानकारी मिलते ही मोहला थाना टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक अरमागोंदी गांव का राम स्वरूप माहला बताया जा रहा है. वहीं घायल मुच्चर और पीपरखार गांव के बताए जा रहे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.