3,500 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ आठ लोगों को किया गिरफ्तार
पुणे (महाराष्ट्र)- खाने के पैकेट में ड्रग्स की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे दिल्ली से लंदन भेजा जा रहा था. पुणे पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके संबंधों की जांच की जा रही है. पुणे पुलिस की ओर से मेफेड्रोन की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती की गई है. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत 3,000 करोड़ रुपये से 3,500 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मुताबिक, पुलिस ने अब तक पुणे और दिल्ली के कुछ स्थानों से लगभग 1,700 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है. इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके संबंधों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जारी तलाशी अभियान में हमारी टीम ने पुणे में 720 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है, जिसमें से लगभग 600 किलोग्राम शहर के बाहरी इलाके में पुणे-सोलापुर रोड पर कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक उत्पादन इकाई से बरामद किया गया.