रिसाली नगर निगम में नाली निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.चार माह पहले बनी नाली धसक गई. या मामला वार्ड 24 प्रगति नगर सड़क क्रमांक 1 में बनाया गया है बीजेपी के ठेकेदार अजय चौधरी को यह नाली निर्माण का ठेका दिया गया. उसने सरिया का उपयोग नियम एवं शर्तों के अनुरूप नहीं किया 20mm का सरिया लगाना था. पर 10mm का भुगतान किया गया पर नाली निर्माण में सरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया. वहां की जनता इसको लेकर नाराजगी जाहिर की.
अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत: नाली निर्माण का भुगतान ठेकेदार को 10mmका सरिया लगाने का भुगतान किया गया.जबकि 10 mm की नली में सरिया का उपयोग नहीं हुआ है.इससे साफ है कि अधिकारी और ठेकेदार इस भ्रष्टाचार में संलिप्त प्रतीत होते हुए दिखाईं देते हैं.