भिलाई – शहर के छावनी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से भिलाई आकर एक युवक नाबालिग को झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया. कुछ दिन साथ रखने के बाद वापस भिलाई लाकर छोड़ दिया. घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. छावनी पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376(2), 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद निवासी सोनू दीवान भिलाई के कैंप-2 बैकुंठधाम में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था. यहां पर उसने एक नाबालिग को फंसा लिया और उसे झांसा देकर ले गया. 31 अक्टूबर को युवक नाबालिग को अपने साथ ले गया और 12 दिसंबर को वापस भिलाई छोड़कर चला गया. घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि युवक ने शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया. नाबालिग के बयान के बाद परिजनों ने छावनी थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. छावनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
