
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में पूरे किये 500 विकेट, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के तरफ से सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउले को आउट कर एक नया इतिहास अपने नाम कर लिया. उन्होंने जैक क्राउली को अपने टेस्ट इतिहास का 500वां शिकार बनाया. अश्विन के बाद अनिल कुंबले हैं जिन्होंने ने 500 विकेट के लिए 105 मैच खेले थे. तो वहीं सबसे विश्व में मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मुरलीधरन ने 500 विकेट लेने के लिए 87 मैच खेले थे तो वहीं अश्विन को ये सफलता अपने 98वें मैच में मिली है. भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने ने 132 मैच में 619 विकेट लिए है.
टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन-133 मैच 800 विकेट
शेन वार्न-145 मैच-708 विकेट
जेम्स एंडरसन-185 मैच 696 विकेट
अनिल कुंबले-132 मैच 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड-167 मैच 604 विकेट
ग्लेन मैंग्राथ-124 मैच 563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श-132 मैच 519 विकेट
नाथन लायन-127 मैच 517 विकेट
आर अश्विन-98 मैच 500 विकेट