भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू होंगे शामिल
राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 एवं 18 फरवरी को भारत मंडपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत 17 फरवरी को शुरू होगी, जो 18 फरवरी को शाम 4 बजे तक चलेगी. 17 फरवरी को अधिवेशन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से होगा और 18 फरवरी को समापन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे, लेकिन 17 फरवरी को अधिवेशन बैठक से पहले सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो जाएगी, बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.