लिंक पर क्लिक करते ही एकाउंट से उड़ा गए लाखों रुपय
बिलासपुर- साइबर क्राइम एक बड़ी मुसीबत बन चुकी है. आये दिन कोई न कोई साइबर फ्रॉड का शिकार होते जा रहे है. साइबर अपराधी समय के साथ आपको चुना लगाने के लिए नए-नए तरीका को अपना रहे हैं. हाल ही मे ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक व्यापार विहार संजय अपार्टमेंट निवासी संदीप कुमार के मोबाइल पर एक नंबर के माध्यम से योनो लिंक से खाता अपडेट करने के लिए मैसेज आया.
बैंक एकाउंट अपडेट करने के लिए मोबाइल पर लिंक आया. इसे टच करते ही कुछ दस्तावेज मांगे गए. इसे सही मानकर युवक जानकारी साझा करता गया और उसके खाते से 2 लाख 16 हजार रुपए कट गए. ऑन लाइन ठगी का यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
बैंक का मैसेज समझकर उसने लिंक को टच किया और उसमें मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भरता गया. इसी दौरान उसके बैंक खाते से पहली बार में 25 हजार रुपए कट गए. कुछ सेकेंड के भीतर ही कुल 2 लाख 16 हजार 191 रुपए कट गए. मैसेज आया तो पता चला. उसने 10 फरवरी को साइबर सेल में जाकर ऑन लाइन ठगी की शिकायत की और अपना एकाउंट ब्लॉक करवाया. बुधवार को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.