सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों में लायी जा रही जागरूकता

राजनांदगांव – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 अंतर्गत कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बाईक रैली में शामिल होकर जनसामान्य को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेश दिया. बाईक रैली कलेक्टोरेट से प्रारंभ होकर नया बस स्टैण्ड, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, सुरजन गली, कामठी लाईन, भारत माता चौक, आजाद चौक, चांदनी चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए गुरूद्वारा चौक पर समाप्त हुई. बाईक रैली में उत्साह के साथ सभी शामिल हुए. सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाईक रैली में हिस्सा लिया.

हेलमेट नहीं लगाओगे तो सुरक्षित घर कैसे जाओगे
कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बाईक रैली में हेलमेट नहीं लगाओगे तो सुरक्षित घर कैसे जाओगे के संदेश के साथ नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नागरिकों से आव्हान किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यह जरूरी है. अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों का पालन करें तथा सावधानी एवं सजगता के साथ वाहन चलायें. जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शामिल करें.
हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी नागरिकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए बाईक रैली निकाली गई है. जिले के सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस रैली में भाग लिया है. जिससे एक अच्छा संदेश नागरिकों को दिया गया कि कि हेेलमेट लगाने से जान बचाई जा सकती है.
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बाईक रैली में शामिल हुए.
