राज्यसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर लगी मुहर
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने देश के विभिन्न राज्यों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर मुहर लगाई है. 56 सीटों में से एक सीट छत्तीसगढ़ की भी है. यहां से वर्तमान में बीजेपी की दिग्गज नेत्री सरोज पांडेय राज्यसभा सांसद हैं. चुनाव आयोग के अनुसार जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनका कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. अभी राज्य की 5 में से राज्यसभा की 4 सीट कांग्रेस के पास है.
27 फरवरी को ही आएंगे नतीजे
छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा. नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे.
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट के नाम-