चुनाव में भाजपा की गारंटी बजट से गायब-सांसद ज्योत्सना महंत
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के बजट पर कहा है कि यह एक लच्छेदार भाषण के जैसा ही है जिसमें शब्दों के जाल में जनता को उलझाने का काम हुआ है. वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट निराशाजनक है.
उन्होंने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को कोई पंख नहीं लेगेंगे बल्कि व्यवसायियों तथा उद्योगपतियों के लिए लाभदायक होगा. ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के लिए यह बजट सहायक नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आय बढ़ाने हेतु कोई प्रावधान नहीं किया गया है. वनोपजों के विदोहन, उनके प्रसंस्करण तथा वनवासियों की आय में वृद्धि करने हेतु इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है.
सांसद ज्योत्सना महंत कहा कि स्कूलों और कालेजों की संख्या में वृद्धि तथा भवनों का निर्माण की बात हुई है, परन्तु रिक्त पदों को भरने का वादा बजट में नहीं दिखता. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा की सरकार में लोक सेवकों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कोई बात नहीं की गई है. अवैध नशीले पदार्थो पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है. सांसद ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा ने गारंटी की बात कही थी लेकिन घोषणा पत्र में उसकी कोई भी गारंटी कहीं भी नजर नहीं आ रही.