छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल के सरकार द्वारा राज्य में खोले गए स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना पर राज्य सरकार श्वेत पत्र लाएगी.यह घोषणा शुक्रवार को विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की.
दरअसल प्रश्नकाल के दौरान कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने नागरदेव स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में जनवरी 2019 से दिसंबर 2023 तक डीएमएफ और अन्य मद के खर्च संबंधी प्रश्न किए.
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि स्वामी आत्मानंद योजना में स्कूलों के जीर्णोद्धार पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं.जिसके बारे में अधिकारी जानकारी देने को भी तैयार नहीं हैं.
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पूछा किय क्या स्वामी आत्मानंद स्कूलों पर राज्य सरकार कोई श्वेत पत्र ला सकती है.इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपका आदेश है तो हम इस पूरे मामले की जांच कराके अगले सत्र में श्वेत पत्र लाने का प्रयास करेंगे.