लोकसभा चुनाव: गांव-गांव, घर-घर चलो अभियान
राजनांदगांव- जिले के समीपस्थ ग्राम बोरी में कृष्णा साहू के नेतृत्व में गांव चलो अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किया गया. गांव के नए मतदाताओं से मुलाकात कर व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में किस प्रकार भारी मतों से लीड दिलाने के लिए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया.
सरकार के कामकाज को घर-घर पहुंचाने पर जोर
कार्यकर्ताओं को स्वच्छता संबंधी, पर्यावरण संरक्षण एवं अमृत सरोवर अन्य कार्यक्रम करने के लिए कहा गया जिससे गांव का माहौल भाजपा में बना रहे. कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन में जाकर महिलाओं को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ मिले इसके लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया गांव गांव, घर घर चलो अभियान के तहत भाजपा नेता कृष्णा साहू ग्राम बोरी के बुथ अध्यक्ष लालाराम देवांगन एवं कुलेश्वर देवांगन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ग्राम बोरी से हरक देवांगन, गोकुल सिन्हा ,कुशाल सिन्हा,राजू देवांगन ,मोहन देवांगन, मुकेश देवांगन, रतन देवांगन एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव चलो अभियान के तहत गांव का भ्रमण किया गया.