
घर के बाहर खड़ी टाटा सफारी में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग- जिले में घर के बाहर खड़ी टाटा सफारी गाड़ी में आज सुबह आग लगाने का मामला सामने आया है. यह मामाला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. गाड़ी से धुआं उठता देख घर वाले बाहर निकले, तो गाड़ी के अंदर आग धधक रही है. तुरंत इसकी सूचना मोहन नगर पुलिस को दी. इसके बाद अग्निशमन दल बुलाया गया. लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई.
जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी जवाहर नगर निवासी मंजीत सिंह की है. मंजीत सिंह ने बताया कि वो हर दिन की तरह गाड़ी को उसी जगह पर पार्क किया था. रविवार सुबह कुछ लोगों की आवाज आई, तो उन्होंने देखा कि उनकी कार के पास से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद डायल-112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई.
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना मिली एक दमकल को टीम के साथ वहां रवाना किया. टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी और फोम की मदद से आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.