
दुर्ग- भिलाई के पुरैना स्थित एक तालाब में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. दुर्ग से आई एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की रेस्क्यू के बाद शव को खोजकर बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है.
एसडीआरएफ की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें शनिवार 3 फरवरी की शाम 7.10 बजे सूचना मिली थी कि एक बच्चा तालाब में गिर गया है. वो डूब चुका है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. दुर्ग कंट्रोल रूम से तुरंत एक टीम को वहां रवाना किया गया.
एसडीआरएफ की टीम पुरैना भिलाई के उस तालाब में पहुंची. टीम ने तुरंत अपनी वोट तैयार की. इसके बाद राजकुमार यादव ने पूरे तालाब में डीप डाइविंग लगाकर बॉडी को खोजना शुरू किया. कई घंटे तक डीबी डाइविंग करके तालाब के पानी के अंदर खोजने के बाद बच्चे की बॉडी दिखाई गई. इसके बाद रात में बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया.