रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में स्थित कांगेर घाटी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. प्राकृितक सौंदर्य के कारण यहां सालभर पयर्टकों का आना-जाना लगा ही रहता है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से यहां अब उद्यान के अंदर जलजीव के सरंक्षण के लिए शासन द्वारा एक नया कदम उठाया जा रहा है. जिसमे कांगेर घाटी नेशनल पार्क के अंदर मगरमच्छों की गिनती की जाएगी. यह गिनती दिल्ली के एक्सपर्ट करेंगे. जानकारी के अनुसार अब तक उद्यान में 15 बड़े एवं 40 बच्चे मगरमच्छ मिले हैं.

इंद्रावती नदी एवं विभिन्न नालों में मिलने वाले मगरमच्छ को कांगेर नदी में छोड़ा जा रहा है. इस अभियान में सबसे अच्छी पहल यह है कि उद्यान से सटे ग्रामीण के युवा मगरमच्छ को सरंक्षित करने में जुटे हुए हैं वहां के युवा मगरमछ के अंडे को सरंक्षित कर उनकी संख्या में वृद्धि करने बेहतर प्रयास कर रहे हैं.
युवाओं ने बताया कि मगरमच्छ पानी में 35 किलोमीटर प्रति घंटा और जमीन पर 17 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आगे बढ़ता है. आमतौर पर हमने और आपने देखा है कि उद्यानों में टाइगर रिसर्व, और अन्य जंगली जीवों और पक्षियों को सरंक्षण के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं लेकिन जलजीवों पर उस स्तर पर कार्य नजर नहीं आते. हालांकि कांगेर घाटी नेशनल पार्क में भी यह पहली बार हो रहा है कि मगरमच्छों की गणना की जा रही हो.
बस्तर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 1982 में स्थापित किया गया था यह 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का राष्ट्रीय उद्यान है यहां की 15 से अधिक सुंदर लाइमस्टोन की गुफाएं, तीरथगढ़, कांगेर धारा जलप्रपात, दुर्लभ वन्य जीव वन्यजीव जैसे उदबिलाव, माउस डियर, जॉइंट सक्वरल, लेथिस सॉफ्टशेल टर्टल, जंगली भेड़िया के साथ-साथ 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां, वनस्पतियों की 900 अधिक प्रजातियों और तितलियों की 140 से अधिक प्रजातियों के ख्याति प्राप्त है. उद्यान में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2022 में 18000 हजार, विदेशी 16 पर्यटक एवं वर्ष 2023 में 1.28 लाख, 43 विदेशी पर्यटक पहुंचे, इस तरह से पिछले वर्ष से इस वर्ष भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे.
