
दुर्ग- 23वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजिम जिला गरियाबंद में छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ एवं जिला बॉल बैडमिंटन के संयुक्त तत्वधान में 19 से 21 जनवरी तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले का नेतृत्व करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोड़िया के कक्षा 11वीं के छात्र नुतन देशमुख और कक्षा 10वीं के छात्र तुषार साहू जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल प्रांगण में सुबह प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय परिवार ने दोनों खिलाड़ी को सम्मानित किया. कोच लुकेश नामदेव के मार्गदर्शन से ये सभी खिलाड़ी निरंतर भानपुरी में अभ्यास करते है.
इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नीलमणि उज्जवने ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही विद्यालय के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. कहा कि हमारे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ दुर्ग जिला को गौरव बढ़ाने का कार्य किया है. हमारी कोशिश है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके और आने वाले भविष्य में स्कूल के विद्यार्थी अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें.
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से खेल शिक्षक सुनील डड़सेना, भवानी सिंह, प्रीतम देवांगन, समीर भेलवा, दानेश्वरी सिन्हा, सरोज साहू, रूपमति साहू, शिला चंद्रा, हर्षा महलवार, वेदिका साहू, प्रीति सलाम, भानु देशमुख, हेमनारायण उपस्थित थे.