
बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में डीआरजी के जवान और नक्सलियों के बीच पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ की खबर है. 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हथियार भी बरामद किया गया है. बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र का मामला है. नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर जवान निकले थे. अभी भी मुठभेड़ जारी है, सर्चिंग जारी है.
आज सुबह जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य माओवादियों की ग्राम पोमरा और हल्लूर में उपस्थिति की सूचना पर नक्सल अभियान हेतु रवाना हुए थे. अभियान के दौरान आज प्रातः लगभग 07:30 से 07:45 बजे के बीच पोमरा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 03 माओवादियों के शव, रायफल और मस्कट बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है. कल (25.11.22) देर शाम सुरक्षाबल के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे.