बलौदाबाजार : जिले के सभी मंदिरों की साफ -सफाई और सजावट की जा रही है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के जनमानस में अपार हर्ष है और राम भक्तिमय माहौल बना हुआ है. इसी क्रम में कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में आज पलारी स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक श्री सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथ मे झाड़ू थामकर पूरे मंदिर परिसर की सफाई की. मंदिर परिसर की सफाई के बाद कलेक्टर चंदन कुमार ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने और दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने शपथ दिलाई. कलेक्टर ने इस दौरान श्री सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना भी की.

जानकरी के मुताबिक, यह स्मारक छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा संरक्षित है. छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारकों में से एक यह मंदिर लाल इंटो से बना है, मंदिर के पास कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक मेला का आयोजन होता है. लोग उस दिन सुबह 4 बजे स्नान करने जाते हैं. महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर को सजा दिया जाता है और मेला लगता है. मंदिर के सामने एक तालाब है जो लगभग 120 एकड़ में फैला है. ऐसा कहा जाता है कि यह तालाब छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तालाब है.
