रायपुर : प्रदेश में बीजेपी ने मोदी की गारंटी पर कांग्रेस की सरकार बदल दी है. सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की बीजेपी सरकार मोदी की गारंटी वाली योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है. कैबिनेट की बैठक कर मोदी की गांरटी में किए हुए वादे को बारी-बारी कर पूरी कर रही है. इसी बीच सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा. उनके खाते में 12 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. राज्य सरकार के अनुपूरक बजट में राशि की व्यवस्था कर ली है.
