
गरियाबंद : जिले में आज सड़क हादसा हुआ है. एक 7 साल का बच्चा की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के कुर्लापारा गांव में हुआ. ट्रैक्टर मुंडी से गिरते ही बच्चे की मौत हो गई. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि, ट्रैक्टर मूंडी में सवार 7 वर्षीय डोले निधि चलती ट्रैक्टर से अचानक गिर गया. उसके सिर में अंदरूनी चोंट लगी थी. घायल बालक को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा.