
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 बैच के लिए चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर अलाट कर दिया है. इस बार 200 अफसर सलेक्ट हुए हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस अफसर मिले हैं. जिनमें से एक बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी गृह राज्य छत्तीसगढ़ मूल के हैं, बाकी चार अन्य राज्यों के हैं. छत्तीसगढ़ कैडर के लिए चयनित हुए बाकी अफसर जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करेंगे.
बता दें कि अभिषेक चतुर्वेदी बिलासपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने यूपीएससी में 3 बार असफलता मिलने के बाद भी हार नहीं मानी और चौथी बार में उन्हें आखिरकार सफलता मिली और अब उन्हें छत्तीसगढ़ में IPS कैडर मिला है. उनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर रेलवे जोन आफिस में आफिसर हैं. अभिषेक ने बिलासपुर से अपनी 12th तक की शिक्षा डीपीएस से 2014 में पूर्ण करके चेन्नई से बीटेक की शिक्षा ग्रहण करके दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी की और 2022 की परीक्षा में भाग लिया. 2023 को रिजल्ट आने के बाद अभिषेक को आईपीएस केडर मिला.