राजनांदगांव : अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह दीपावली की तरह ही मनाया जाएगा. इसके लिए राजनांदगांव शहर के कई मंदिरों और घर परिवारों में तैयारी शुरू कर दी गई है, तो वहीं दीयों की मांग भी बढ़ गई है. इस दौरान कुम्हार प्रतिदिन हजारों दीयों के निर्माण में जुटे हुए हैं. अहंकारी रावण का वध करने के बाद वनवास पूरा कर अयोध्या लौटने पर भगवान श्रीराम के स्वागत में घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनाया गया था.

एक बार फिर भगवान राम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह दीपावली की तरह ही नजर आएगा. यहां दीपावली यानी दीयों की कतारे घर-घर नजर आयेगी और हर घर आंगन दीयों के रोशनी से जगमगा उठेगा. आगामी 22 जनवरी को दीपावली मनाने के लिए राजनांदगांव शहर के कई मंदिरों और घर परिवारों में तैयारी शुरू हो गई है. मंदिरों में रंग रोगन किए जा रहे हैं, तो वहीं घरों को भी आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है.
