
राजनांदगांव : शहर के शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल 15 जनवरी को गणित विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला व मेथेमेटिकल क्विज का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में कालेज के प्राचार्य डॉ आलोक मिश्रा व गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओंकार लाल श्रीवास्तव द्वारा एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि गई कि प्रायः सभी स्कूल कालेजों में विद्यार्थियों की गणित पर रुचि कम हो गई है तथा पालक जन भी इसमें नौकरी का कम स्कोप देखते हुए अपने बच्चों को गणित विषय पढ़ने की ओर प्रोत्साहित नहीं कर पा रहे.
इसे एक तरह का भ्रम बताते हुए गणित विभागाध्यक्ष डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि गणित विषय पढ़ कर इंजीनियर बनना ही एक उद्देश्य नहीं है. इसकी अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर उन्नत कृषि कार्यों व अन्य स्थानों में इसकी जरूरत पड़ती है. जिससे इन स्थानों व संस्थानों में जाब मिलता है. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों की गणित विषय पर रुचि जागृत करने के लिए 15 जनवरी सोमवार को कमला कालेज में उक्त आयोजन किया जा रहा है.
कमला कालेज के प्राचार्य डॉ आलोक मिश्रा ने इस संबंध में आगे की जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय के गणित विभाग में 15 जनवरी को प्रातः 09ः45 से मैथेमैटिकल क्विज तथा प्रातः 11ः00 बजे से राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन छ.ग.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से किया जाएगा. मैथेमैटिकल क्विज में पहली बार राजनांदगांव शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों में गणित को लोकप्रिय करने हेतु प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार महाविद्यालय के विद्यार्थियों में गणित को लोकप्रिय करने के लिए राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है.
अरुणाचल के निदेशक होंगे मुख्य अतिथि
बताया गया कि राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्द्याटन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अरूणाचल प्रदेश के निदेशक डॉ.आर.पी.शर्मा के मुख्य आतिथ्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा की अध्यक्षता, डॉ.के.एल.टांडेकर प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव तथा डॉ.सुमन सिंह बघेल, प्राचार्य शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के विशेष आतिथ्य में किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में प्रो.निधि हांडा गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रो..जी.पी.सिंह, गुरूघासीदास केन्द्रीय वि.वि.बिलासपुर के प्रो..ए.के.ठाकुर, डॉ.शबनम खान, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, डॉ.राकेश तिवारी शास.वी.वाय.टी.पी.जी.कॉलेज दुर्ग, डॉ.वी.के.पाठक शास बी.सी.एस. महाविद्यालय धमतरी तथा डॉ.आशारानी दास भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई नगर का अतिथि व्याख्यान होगा.
क्विज स्पर्धा में पुरस्कारों की बौछार
कमला कालेज के अतिथि व्याख्याता पोषण साहू ने बताया कि महाविद्यालय तथा स्कूल स्तरीय मैथेमैटिकल क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1100, 500 एवं 300 रू. का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय पर आयोजित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 500, 300 एवं 200 रू. का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. बताया गया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति भय दूर करना एवं उनके अंदर की रचनात्मकता को उभारना एवं विद्यार्थियों में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में जानकारी प्रदान करना है.