
पेण्ड्रा –गौरेला : पेण्ड्रा में आज एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पर तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसकी चपेट में दो घर भी आ गए. जिससे घरों काफी नुकसान पहुंचा है. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर के चालक परिचालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पेण्ड्रा रतनपुर मुख्यमार्ग पर कोयले से भरी ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर अमरपुर गांव के मुख्यमार्ग में सड़क किनारे बने कच्चे मकान में घुसते हुए पलट गया. हादसे में घर भी क्षति ग्रस्त हुआ तो ट्रेलर और दीवार गिरने से घर के बाउंड्री के अंदर रखी हुई बाइक और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. घर वालों की मानें यो ट्रेलर चालक और परिचालक शराब के नशे में धुत्त थे. घटना की जानकारी मिलते ही पेण्ड्रा पुलिस और 112 कि टीम मौके पर पहुचकर चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी.