
राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र में चौपाटी मोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक निरीक्षक और जवानों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने एक जवान की वर्दी तक फाड़ दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, घटना गुरुवार रात 8.30 बजे की है. पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई का विरोध करने के बाद आरोपियों ने मारपीट की थी. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक निरीक्षक अजय खेस जवानों के साथ चौपाटी मोड़ के पास पाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां बाइक क्रमांक बीआर 02 वाय 9755 से तीन युवक पहुंचे.