
रायपुर : प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही लगातार केंद्रीय मंत्री प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज आज राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सर्किट हाउस में ग्रामीण विकास, भूमि, संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
अधिकारीयों की बैठक के बाद गिरिराज सिंह कोरबा रवाना होंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 14 जनवरी को स्थानीय मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद गिरिराज सिंह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंत्री सिंह 15 जनवरी को कोरबा में जनमन योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनमन योजना कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रात 8:30 बजे रायपुर से दिल्ली जाएंगे.